जमीन पर लोन कैसे प्राप्त करें? – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं जमीन पर लोन कैसे प्राप्त करें? इस आर्टिकल में हम आपको जमीन पर लोन लेने का पूरा प्रोसेस बताएंगे। तो साथियों अगर आप भी जमीन पर लोन लेना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़िए।
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आज हमारे देश में किसानों की हालत बहुत ज्यादा दयनीय है। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया था लेकिन आज किसानों की आय पहले से भी कम हो गई है। किसान खेतों में रात-दिन एक करके खून पसीना रहता है इसके बावजूद किसान को ज्यादा पैसे नहीं मिलते हैं। किसानों के पास अपनी जीविका का सिर्फ एक ही साधन होता है और वह साधन है किसान की जमीन।
सिर्फ किसान ही नहीं आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिसके पास ढेर सारी जमीन होगी लेकिन इसके बावजूद उनके पास ज्यादा पैसे नहीं होंगे। दोस्तों आप खुद सोचिए अगर आप किसी समस्या में फंसे हैं आपके पास पैसे नहीं है ऐसी परिस्थिति में आपके पास जमीन है तो क्या जमीन आपके काम आएगी? जी नहीं दोस्तों आपके काम पैसा ही आएगा।
Read More – आधार कार्ड लोन क्या है? आधार कार्ड लोन से जुड़ी संपूर्ण जानकारी
कई बार ऐसा होता है हमारे सामने अचानक कोई मुसीबत आ जाती है जिसके लिए हमें ढेर सारे पैसों की आवश्यकता पड़ती है। अगर आपके रिश्तेदार के पास या आपके बैंक अकाउंट में ज्यादा पैसे नहीं है तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप अपनी जमीन को गिरवी रख कर उस पर जमीन लोन ले सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पता होना चाहिए प्रॉपर्टी लोन कैसे लेते हैं? अगर आपको नहीं पता की प्रॉपर्टी लोन कैसे लेते हैं? तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हमारे द्वारा बताए गए आसान प्रोसेस को अपनाकर आप लोग प्रॉपर्टी लोन ले सकते हैं।
प्रॉपर्टी लोन क्या है?
इससे पहले कि हम आपको प्रॉपर्टी लोन लेने का प्रोसेस बताएं आपको पता होना चाहिए प्रॉपर्टी लोन क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दूं प्रॉपर्टी लोन वह लोन होता है जो हमारी जमीन के आधार पर दिया जाता है। अगर आप प्रॉपर्टी लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बैंक में अपनी जमीन के कागज गिरवी रखने होंगे। इसके बाद आपको एक निश्चित धनराशि लोन के तौर पर दी जाती है।
बहुत से लोगों के मन में प्रश्न आ रहा होगा कि हम बैंक के पास अपनी जमीन के कागज गिरवी रखकर क्या अपनी जमीन में खेती नहीं कर सकते? आपकी जानकारी के लिए बता दूं यह बहुत बड़ी गलतफहमी है। आप अपनी जमीन पर लोन लेने के बाद अपनी जमीन पर पहले की तरह खेती कर सकते हैं फसल उगा सकते हैं। लेकिन अगर आपने तय समय अवधि में अपना लोन पूरा जमा नहीं किया तो आपकी जमीन को सीज कर दिया जाएगा।
कितने रुपए का जमीन लोन मिल सकता है?
आप में से बहुत से लोग जानना चाहते होंगे कि आखिर हम कितने रुपए का जमीन लोन ले सकते हैं? साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दूं आप अपनी जमीन की कुल कीमत का 90% रुपए जमीन लोन ले सकते हैं। मान लेते हैं आपने ₹100000 कीमत की जमीन के कागज को गिरवी रखे हैं तो आपको बैंक से ₹90000 लोन मिलेगा।
प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
अगर आप प्रॉपर्टी लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए। प्रॉपर्टी लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के बारे में नीचे बताया गया है।
- पासपोर्ट साइज़ फोट
- आप का पहचान पत्र
- आवेदन कर्ता का एड्रेस प्रूफ
- जमीन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज
- लोन के लिए आवेदन पत्र
प्रॉपर्टी लोन कैसे प्राप्त करें?
तो साथियों अगर आपके पास भी जमीन है और आप अपनी जमीन को गिरवी रखकर प्रॉपर्टी लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं।
- अपनी जमीन पर लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों की एक फाइल बनानी होगी और एक लोन के लिए प्रार्थना पत्र लिखना होगा।
- आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उस जमीन के जितने भी लोग हैं आपके परिवार वाले वह सभी आपके इस फैसले से सहमत हो। आप सब से बात करके सहमति पत्र में उनकी सिग्नेचर करवा लेना।
- अब इसके बाद आपको अपनी बैंक शाखा में जाना है वहां पर मैनेजर से प्रॉपर्टी लोन के विषय में बात करना है।
- बैंक की तरफ से आपको एक आवेदन फार्म दिया जाएगा। इस आवेदन फार्म में आपसे आपकी सभी प्रश्नों प्रोफेशनल और जमीन से जुड़ी जानकारियां पूछी जाएंगी आपको सभी जानकारियां दर्ज करना है।
- अब इसके बाद आपको इस फार्म को और डॉक्यूमेंट को बैंक में जमा करना है। अब इसके बाद आप के फार्म की जांच की जाएगी। अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है और आप योग्य है तो लगभग 1 महीने के अंदर आपके बैंक अकाउंट में आपका लोन पहुंच जाएगा।
निष्कर्ष
तो साथियों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया प्रॉपर्टी लोन क्या है? प्रॉपर्टी लोन कैसे प्राप्त करें? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है इसे अपने दोस्तों के पास शेयर करें।