Spyware क्या है? Spyware का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? – आज इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं spyware क्या है? spyware का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? साथियों अगर आप spyware के बारे में जानना चाहते हैं और spyware का इस्तेमाल जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आखिरी तक पूरा पढ़िए। इस आर्टिकल में आपको spyware से जुड़ी सभी चीजें बताई गई हैं।
दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है आज टेक्नोलॉजी बहुत ज्यादा डिवेलप हो गई है। टेक्नोलॉजी के जहां कुछ फायदे हैं तो वहीं कुछ नुकसान भी हैं। टेक्नोलॉजी के द्वारा अगर कुछ अच्छे अविष्कार हुए हैं तो वहीं ढेर सारे बुरे आविष्कार भी हुए हैं जिसके कारण लोगों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
हैकिंग से आप सभी अच्छी तरह से परिचित होंगे। हैकिंग आज के समय की एक बहुत बड़ी समस्या है। आज अगर आपने थोड़ी सी भी लापरवाही की तो आपका मोबाइल फोन कंप्यूटर टेबलेट या लैपटॉप हैकर के द्वारा हैक किया जा सकता है। एक बात याद रखिए अगर किसी व्यक्ति ने आपके किसी सोशल मीडिया अकाउंट या फिर कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि को हैक कर लिया तो वह उसमें उपस्थित सभी जानकारी को आसानी से चुरा सकता है और उसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर सकता है आज ढेर सारे बड़े-बड़े अपराध हैकिग के द्वारा अंजाम दिए जा रहे हैं।
कई बार ऐसा भी होता है कि लोग हमारे कंप्यूटर से हमारी पर्सनल इंफॉर्मेशन को चोरी करके उसका गलत इस्तेमाल करते हैं हमारा बैंक अकाउंट का सारा पैसा निकाल लेते हैं या फिर किसी बुरे अपराध में हमें फंसा देते हैं। इस तरह की कोई भी समस्या ना हो इसलिए आपको हैकिंग से हमेशा सचेत रहना चाहिए।
Read More – कंप्यूटर वायरस किसे कहते हैं?
आपके मन में यह प्रश्न आ रहा होगा कि हैकिंग कैसे की जाती है साथियों आपकी जानकारी के लिए बता दो हैकिंग करने के लिए ज्यादातर लोग spyware सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। लोगों को spyware सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी नहीं होती इस वजह से वह हैकर के शिकार बन जाते हैं।
Spyware सॉफ्टवेयर क्या है?
साथियों इससे पहले कि हम आपको spyware सॉफ्टवेयर से जुड़ी अन्य जानकारियां दें आपको पता होना चाहिए spyware सॉफ्टवेयर क्या है? आपकी जानकारी के लिए बता दूं spyware सॉफ्टवेयर एक प्रकार का हैकिंग सॉफ्टवेयर है। जितने भी हैकर हैकिंग करते हैं वह spyware सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं। spyware सॉफ्टवेयर को किसी तरह से आपके कंप्यूटर में प्रवेश कराया जाता है। इसके लिए हैकर आपको अलग-अलग तरह की लिंक भेजते हैं अगर आपने उस लिंक पर क्लिक कर लिया तो आपके सिस्टम में spyware सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाएगा।
जब spyware सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में डाउनलोड होगा तो वह कंप्यूटर के होम स्क्रीन में नहीं दिखाई देगा। spyware सॉफ्टवेयर धीरे-धीरे करके आपके कंप्यूटर का सारा डाटा उस व्यक्ति के पास पहुंचा देगा जिसने आपके कंप्यूटर में spyware सॉफ्टवेयर को भेजा है।
सरल भाषा में हम spyware सॉफ्टवेयर को एक तरह का सीसीटीवी कैमरा कह सकते हैं। जिस तरह सीसीटीवी कैमरा हमारे घर की निगरानी करता है बिल्कुल उसी तरह spyware सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर की निगरानी करता है। आपके कंप्यूटर में कौन सा प्राइवेट डाटा है कौन सी फोटो है कौन सी वीडियो है यह सारी जानकारी spyware सॉफ्टवेयर अपने ऑपरेटर के पास से ट्रांसफर करता रहता है।
निष्कर्ष
साथियों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया spyware सॉफ्टवेयर क्या है? spyware सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।