पवनदीप राजन का जीवन परिचय? पवनदीप राजन बायोग्राफी इन हिंदी – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको पवनदीप राजन का जीवन परिचय बताएंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे पवनदीप राजन कौन थे? पवनदीप राजन का म्यूजिक इतिहास कैसे शुरू हुआ? तो साथियों अगर आप भी पवनदीप राजन के बारे में जानना चाहते हैं और पवनदीप राजन का म्यूजिक इतिहास जानना चाहते हैं आर्टिकल को आखिरी तक पूरा पढ़िए।
दोस्तों अगर आप म्यूजिक के दीवाने हैं। आप टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले म्यूजिक कंपटीशन शो देखते हैं तो मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं आपने पवनदीप राजन का नाम जरूर सुना होगा। पवनदीप राजन आज देश के बड़े-बड़े सिंगर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इतनी कम उम्र और इतने कम समय में पवनदीप राजन ने सिंगिंग की दुनिया में जो नाम कमाया है वह नाम शायद ही किसी ने कमाया हो।
जैसे-जैसे पवनदीप राजन की लोकप्रियता बढ़ती चली जा रही है देश में पवनदीप राजन के प्रशंसक बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे लोग पवनदीप राजन के बारे में जानने को उत्सुक हो रहे हैं। बहुत से लोगों ने हमें कमेंट करके बोला था कि सर पवनदीप राजन के बारे में जानकारी दीजिए? पवनदीप राजन कहां के रहने वाले हैं पवनदीप राजन का म्यूजिक जीवन कैसे शुरू हुआ पवनदीप राजन सफल कैसे हुए? इस संबंध में बताइए। तो हमारा आज का यह आर्टिकल सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो पवनदीप राजन के बारे में जानने के इच्छुक हैं।
पवनदीप राजन का जन्म और प्रारंभिक जीवन
आइए दोस्तों सबसे पहले हम आपको पवनदीप राजन का जन्म और उनके प्रारंभिक जीवन के बारे में बताते हैं। शायद आपको ना पता हो आपकी जानकारी के लिए बता दूं पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 में हुआ था। पवनदीप राजन का जन्म उत्तराखंड के चमपारन में हुआ था।
पवनदीप राजन के परिवार के सभी लोगों को म्यूजिक में रूचि थी और उनका व्यवसाय भी म्यूजिक से जुड़ा हुआ था इसी वजह से पवनदीप राजन को भी म्यूजिक में इंटरेस्ट आने लगा और वह म्यूजिक में अपना करियर ढूंढने लगे। शुरुआत में पवनदीप राजन ने अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस किया और उन्होंने नैनीताल के कुमाऊं महाविद्यालय से अपने स्नातक की पढ़ाई की।
साथियों आपको जानकर हैरानी होगी पवनदीप राजन जब केवल 2 वर्ष के थे तभी वह तबला बजाने में एक्सपर्ट हो गए थे। पवनदीप राजन के पिता वाद्य यंत्रों को बजाने की लिए पॉपुलर थे इसीलिए उन्होंने पवनदीप राजन को भी सितार गिटार तबला जैसे वाद्य यंत्रों को बजाने की पूरी जानकारी और ट्रेनिंग दी थी।
Read More – जुबिन नौटियाल कौन है? जुबिन नौटियाल बायोग्राफी
पवनदीप राजन का परिवार
पवनदीप राजन का जन्म एक बहुत मधयम परिवार में हुआ था। पवनदीप राजन के पिता का नाम सरोज तथा इनकी माता का नाम सरोज है। पवनदीप राजन के साथ घर में उनके माता-पिता के साथ उनकी दो बहन चांदनी और ज्योति दीदी रहती हैं। इन दोनों बहनों को भी म्यूजिक में अच्छा इंटरेस्ट था।
पवनदीप राजन का संगीत जीवन
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया पवनदीप राजन जब छोटे थे तब इनके पिता इन्हें लगभग सभी वाद्य यंत्रों को बजाने की पूरी जानकारी दे चुके थे। धीरे-धीरे करके पवनदीप राजन गाना सीखते गए और उनकी गाने में पकड़ बनती चली गई। इसके बाद एक लोकप्रिय म्यूजिक कंपटीशन शो जिसका नाम द वॉयस था उस शो का ऑडिशन पवनदीप राजन के शहर में हुआ। पवनदीप राजन ने अपनी किस्मत को आजमाने के लिए द वाइस में अपना पार्टिसिपेट किया।
पार्टिसिपेट में पवनदीप राजन को चयन कर लिया गया। पवनदीप राजन ने द बॉयस के सभी राउंड को सफलतापूर्वक पूरा किया और अंत में द वॉयस के फाइनल में पहुंचे और विजय प्राप्त की। पवनदीप राजन को द वॉयस म्यूजिक कंपटीशन शो का विनर घोषित किया गया। इसी के साथ में पवनदीप राजन को एक चमचमाती चार पहिया कार 5000000 रुपए नगद और एक एल्बम को गाने का कांटेक्ट भी मिला।
इसके बाद पवनदीप राजन में म्यूजिक के और और अधिक इंटरेस्ट दिखाते हुए अलग-अलग राज्यों में होने वाली म्यूजिक कंपटीशन में हिस्सा लिया और वहां पर विजय हुए। इसी बीच पवनदीप राजन ने अपने ढेर सारे गाने भी लॉन्च कर दिए थे। पवनदीप राजन में इंडियन आइडल के सीजन 11 में भी भाग लिया था और फाइनल राउंड तक पहुंचते-पहुंचते बाहर हो गए थे।
निष्कर्ष
साथियों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया पवनदीप राजन कौन थे? पवनदीप राजन का म्यूजिक इतिहास क्या है? हमने इस आर्टिकल में आपको पवनदीप राजन की बायोग्राफी बताइ। आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।