Instagram Account Verify कैसे करें – दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप Instagram Account Verify कैसे कर सकते हैं। वह भी आपको बिल्कुल नया तरीका बताने वाला हूं, जिसकी सहायता से आप अपने Instagram Account को Verify कर सकते हैं। दोस्तों वैसे तो Instagram Account के अंदर जो फेमस या जो ज्यादा पॉपुलर लोग होते हैं, यह उन्हीं को ही अपना ब्लूटिक देता है, और उनके Account को Verify करता है।
लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसी चीजें बताऊंगा जिनकी सहायता से आप भी अपने Instagram Account को Verify करवा सकते हैं। दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जो भी सेलिब्रिटी या कोई काफी पॉपुलर लोग होते हैं। उनकी प्रोफाइल के आगे आपने ब्लूटिक जरूर देखा होगा और यह ब्लूटिक इसकी निशानी होती है, कि आपका Account Verify है तो चलिए आज हम भी आपको बताएंगे कि आप अपने Instagram Account को Verify कैसे कर सकते हैं।
Instagram Account Verify करने के लिए जरूरी चीजें?
दोस्तों Instagram Account को Verify करने के लिए आपको केवल दो चीजों की जरूरत होती है जो यह है।
• Real Instagram Account
• Goverment Id Proof
Instagram Verify Account को बनाने के लिए, जरूरी Government Id Proof
दोस्तों Instagram Account को अगर आप Verify करना चाहते हैं, तो इसके अंदर आप को Verify करने के लिए एक फोटो को अपलोड करना होता है। जिसमें आपको अपनी Government Id Proof को अपलोड करना होता है। ताकि Instagram यह समझ सके कि यह Id आप ही की है।
Read More – Confrence Call क्या है Confrance call कैसे करें
Instagram Account को Verify करने के लिए Id Proof
• Ration Card
• Passport
• Voter Id Card
• Driving Licence
दोस्तों Instagram Account को Verify करने के लिए कुछ जरूरी Id Proof आप इनमें से किसी भी Id का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Instagram Account Verify करने के फायदे-
दोस्तों अगर हम अपने Instagram Account को Verify करा लेते हैं, तो इसके बाद हमें अपने Account के अंदर काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। और साथ ही साथ हमारी प्रोफाइल पर ब्लूटिक लगने के साथ ही हम इसके अंदर स्टोरीज को भी डाल सकते हैं और स्टोरी के साथ हमें स्वाइप अप का भी ऑप्शन मिलता है। जिसके अंदर हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट की लिंक को भी पेस्ट कर सकते हैं, जो कि काफी अच्छा ऑप्शन है।
Instagram Account Verify कैसे करें-
- दोस्तों Instagram Account को Verify करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- दोस्तों सबसे पहले तो आपको Instagram Account के अंदर लॉग इन करना होगा और लॉग इन करने के बाद आप यहां पर अपनी प्रोफाइल पर चले जाएं।
- फिर आपको यहां पर 3dot के ऊपर क्लिक करना होगा और क्लिक करने के बाद। आपका एक पेज खुलेगा इसके अंदर आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना होगा।
- फिर इसमें आपको छठे नंबर पर एक Account का ऑप्शन मिल जाएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।
- फिर आपको यहां पर रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन देखने को मिलेगा आप इसके ऊपर क्लिक कर दें।
- और फिर आपको अप्लाई फॉर Instagram वेरीफिकेशन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके सामने इंफॉर्मेशन फिल करने के लिए आएगा, आपको यहां पर अपना पूरा नाम और डॉक्यूमेंट Id को चूस करना है, और फिर उसे अपलोड करना है।
- और आपको यहां पर कैटेगरी को भी सेलेक्ट करना होगा कि आप किस फील्ड में से हैं।
- और फिर आप ऑडियंस के अंदर अपने काम के बारे में लिख सकते हैं।
- और अगर आपको लोग किसी और नाम से जानते हैं, तो आप यहां पर अपना वो नाम भी डाल सकते हैं।
- फिर आपको लिंक के अंदर अपने सोशल मीडिया या ब्लॉग या आर्टिकल का लिंक देना होगा।
- और इतना सब करने के बाद आपको सबमिट के ऊपर क्लिक कर देना है।
- दोस्तों इतना सब करने के बाद फिर आपको एक मैसेज मिलेगा कि आपका Account 30 दिनों के अंदर Verify हो जाएगा। अगर किसी कारण की वजह से आपका Account Verify नहीं होता है, तो आप फिर से 30 दिनों के लिए इसको रिअप्लाई कर दें।
निष्कर्ष
दोस्तों आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके, अपने Instagram Account को Verify कर सकते हैं। और अगर आपको कोई परेशानी आती है, तो आप कमेंट के अंदर हमसे अपने सवाल पूछ सकते हैं।