Gmail Account डिलीट कैसे करे, Step By Step – दोस्तों आज मैं आपको बताऊंगा कि आप Gmail Account को डिलीट कैसे कर सकते हैं। वह भी मैं आपको Step By Step बताऊंगा ताकि आपको कोई भी कंफ्यूजन ना हो क्योंकि दोस्तों Gmail Account हमारे लिए काफी ज्यादा जरूरी होता है। यह google के द्वारा हमें प्रोवाइड करे जाने वाली एक फ्री सर्विस होती है। जो हमारे काफी काम आती है, और इसका काफी जगहों पर इस्तेमाल भी किया जाता है, लेकिन दोस्तों हम कई बार ज्यादा Gmail Account बना लेते हैं, जिनकी वजह से हमें कुछ Account का इस्तेमाल नहीं होता। और अगर आप ऐसे Account को डिलीट करना चाहते हैं, तो वह कंफ्यूज हो जाते हैं कि उन्हें कैसे डिलीट करना है। तो इसलिए आज मैं आपको Step By Step बताऊंगा ताकि आपको कोई भी कंफ्यूजन ना हो।
Read More – Confrence Call क्या है Confrance call कैसे करें
Gmail Account कैसे डिलीट करें?
दोस्तों इस को डिलीट करना काफी ज्यादा आसान होता है, आप भी इसको डिलीट बड़े आसानी से कर सकते हैं। और आपको एक बात बता दूं आप इसके अंदर ईमेल आईडी को डिलीट करने के बाद भी रिकवर कर सकते हैं। दोस्तों Gmail Account को डिलीट करने के लिए आपको पासवर्ड पता होना चाहिए। अगर आपको Gmail आईडी का पासवर्ड पता नहीं है, तो आप फारवर्ड पासवर्ड पर क्लिक करके एक नया पासवर्ड बना सकते हैं, और फिर आप उसको डिलीट कर सकते है।
- दोस्तों अपनी Gmail Account को डिलीट करने के लिए। आप इन सभी Steps को Step By Step फॉलो करें ताकि आपको कोई भी परेशानी ना आए।
- दोस्तों आपको उस ब्राउज़र के अंदर लॉगिन कर लेना है। जिसके अंदर आपकी Gmail आईडी लॉगइन है और फिर आपको यहां पर google Account लिखकर सर्च करना होगा और जो रिजल्ट आपके सामने पहला आता है, आप उसको क्लिक करें।
- दोस्तों अगर आपको ज्यादा Accounts यहां पर दिखाता है, तो आप जिस भी Account को डिलीट करना चाहते हैं, आप उस Account के ऊपर क्लिक कर दें। क्योंकि Account को ओपन करते समय आपको सारे डिफॉल्ट ईमेल आईडी शो होने लगते हैं। इसलिए आप मैनेज Account पर क्लिक कर दें।
- दोस्तों फिर आपको डाटा एंड पर्सनलजेशन पर क्लिक कर देना होगा और नीचे की तरफ स्क्रोल डाउन करके। आपको डाउनलोड डिलीट और मेक अ प्लान फॉर योर डाटा का ऑप्शन मिलेगा। आपको इस सेक्शन के अंदर चले जाना है।
- और फिर आप को डिलीट फॉर सर्विस ऑन योर Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा। उसके बाद आपको डिलीट योर google Account पर क्लिक करना होगा।
- दोस्तों फिर आपको यहां पर अपना Gmail आईडी का पासवर्ड डालना होगा। यह इसलिए होता है, क्योंकि कोई भी दूसरा व्यक्ति आपके Account को डिलीट ना कर पाए। इसलिए यह आपसे पासवर्ड मांगता है, आप यहां पर अपने पासवर्ड को डालें वरना आप फ़ॉरगोट पर क्लिक कर सकते हैं।
- दोस्तों फिर आपको यहां पर एक ऑल दिस कंटेंट विल बी डिलीटेड नाम का एक पेज खोलकर आपके सामने आ जाएगा। और इसके अंदर आपको google Account से बनाई गई सारे Account, ब्लॉक, ई बुक्स, कन्वर्सेशन, आदि सारी चीजें आपको मिल जाएंगी। और यह सारी चीजें Account के साथ ही डिलीट हो जाएंगी। अगर आप इन सभी चीजों को डिलीट करना चाहते हैं, अपने Account के साथ ही तो आप डिलीट Account वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
निष्कर्ष
दोस्तों इतना सब करने के बाद आपका Gmail Account पूरे तरीके से डिलीट हो चुका है। और अगर आपको कोई भी परेशानी आती है, तो आप हमसे कमेंट के अंदर पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर करेंगे।अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो। तो आप इसे अपनी फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी सहायता हो सके ।