जिओ की नेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं जिओ की नेट की स्पीड कैसे बढ़ाएं? इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बहुत आसान स्टेप बताएंगे। हमारे द्वारा बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करते आप अपने जिओ सिम कार्ड की नेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं। अगर आप भी जिओ की नेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं आर्टिकल को आखिरी तक पूरा पढ़िए।
साथियों जैसा कि आप सभी जानते हैं आज हमारे देश में लाखों लोग जियो सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप जियो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो हमारा आज का यह आर्टिकल निश्चित रूप से आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण और उपयोगी साबित होने वाला है। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपकी एक बहुत गंभीर समस्या का हल बताएंगे।
अभी पिछले कुछ दिनों से हमारे पास ढेर सारे लोगों ने शिकायत की थी कि सर हमारे जियो सिम कार्ड का इंटरनेट स्लो चल रहा है? साथियों कई बार ऐसा होता है हम अपने फोन की सेटिंग में जाकर कुछ है छेड़छाड़ कर देते हैं जिस वजह से हमारा सिम कार्ड धीरे काम करने लगता है। अगर आपके फोन में पढ़ाते इंटरनेट कनेक्शन है इसके बाद भी आपके फोन में नेट स्लो काम कर रहा है तो इसका मतलब बिल्कुल साफ है कि आपके फोन की इंटरनेट सेटिंग थोड़ी डिस्टर्ब हो गई है। आप इसे दोबारा से सही करके अपने जिओ की नेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
Read More – Chrome Web Store क्या है? Chrome Web Store से Extension कैसे Add करें?
साथियों अगर आपको नहीं पता कि जिओ की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? तो अब आपको और ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे बताए गए आसान तरीकों को अपनाकर आप अपने जिओ सिम कार्ड की इंटरनेट स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
जिओ सिम कार्ड की नेट स्पीड को कैसे बढ़ाए?
आइए साथियों अब हम आपका ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए आपको बताते हैं जियो सिम कार्ड की नेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? नीचे हम आपको कुछ बहुत आसान स्टेप बता रहे हैं। जिओ सिम कार्ड की नेट स्पीड बढ़ाने के लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करें।
वायरस स्कैन करने वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करें
दोस्तों जरूरी नहीं है कि हर बार सेटिंग में छेड़छाड़ होने के कारण ही हमारे फोन का इंटरनेट धीरे काम करें। कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे फोन में कुछ अनवांटेड वायरस आ जाते हैं जिस वजह से हमारा इंटरनेट धीमे काम करने लगता है। अगर आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को फास्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने फोन में वायरस स्कैनर एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। जिओ स्टोर में आपको वायरस स्केनर एप्लीकेशन मिल जाएंगे आप उन्हें वहां से डाउनलोड करके अपने फोन के वायरस को स्कैन कर सकते हैं।
सिम कार्ड पहले पोर्ट में डालें
दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि आपके जिओ सिम कार्ड में फास्ट इंटरनेट मिले तो इसके लिए आपको अपने जिओ सिम कार्ड को हमेशा सिम वन में ही इंसर्ट करना होगा। कई बार ऐसा होता है हम अनजाने में अपने जिओ सिम कार्ड को सिम नंबर 2 में डाल देते हैं। सिम नंबर 2 की इंटरनेट स्पीड धीरे होती है इसलिए सिम टू में हमारा नेट सही तरह से काम नहीं करता। इसीलिए दोस्तों मैं आपको सलाह दूंगा आप अपने जिओ सिम कार्ड को हमेशा सिम वन में डालें तभी आपका नेट सही ल से काम करेगा।
एपीएन सेटिंग चेंज करें
हम सभी के स्मार्टफोन में एपीएन नाम की एक सेटिंग होती है। कई बार ऐसा होता है किसी कारणवश एपीएन सेटिंग बदल जाती है जिस वजह से हमारा फोन सही तरह से इंटरनेट प्रोसेसिंग नहीं करता। सबसे पहले आपको अपने फोन के सेटिंग में जाना है। इसके बाद आपको नेटवर्क सेटिंग वाले ऑप्शन में जाना है। फिर आपको डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना है। यहां पर आपको apn ऑप्शन दिखाई देगा। आपको apn पर क्लिक करना है और रिसेट टू डिफॉल्ट क्लिक करना है तो स्टार्ट हो सकता है इससे आपकी इंटरनेट समस्या सही हो जाए।
Phone format करें
अगर ऊपर बताए गए तरीकों से आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है तो आपके पास सिर्फ एक ही तरीका बसता है और वह है फोन को फॉर्मेट करना। अगर आप अपने फोन को फॉर्मेट कर देंगे तो आपके फोन में जितनी भी नई सेटिंग अप्लाई होंगी वह सारी ऑटोमेटिक डिस्कनेक्ट हो जाएंगे और आपका इंटरनेट पहले की तरह काम करने लगेगा।
निष्कर्ष
साथियों यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया जिओ सिम कार्ड की स्पीड कैसे बढ़ाएं? हमने आपको कुछ आसान उपाय बताएं जिसे अपनाकर आप अपने जिओ सिम की स्पीड को बढ़ा सकते हैं। आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।